
खबर सागर
जिलाधिकारी ने वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण किया
शुक्रवार जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल द्वारा वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि की उपस्थिति में जिलाधिकारी ने वेयरहाउस परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की स्थिति एवं कार्यप्रणाली की जानकारी ली।
जिलाधिकारी ने मशीनों के सुरक्षित भंडारण हेतु बनाए गए चारों कक्षों का निरीक्षण किया, जहां मशीनों को सीलबंद कक्ष में रखा गया है। उन्होंने प्रत्येक कक्ष के मुख्य द्वार की सील की जांच की और सुरक्षा व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सुरक्षा मानकों का पूर्ण रूप से पालन सुनिश्चित किया जाए और नियमित मॉनिटरिंग भी की जाए।
इस अवसर पर एडीएम अवधेश कुमार, कांग्रेस पार्टी के महासचिव गब्बर सिंह रावत, बीजेपी पार्टी से जयेंद्र पंवार, बसपा प्रदेश सचिव सुशील पांडे आदि मौजूद रहे।