
खबर सागर
नव विवाहित ने फांसी लगाकर जीवन लीला की समाप्त
उधम सिंह नगर जिले के जसपुर के लक्ष्मी नगर कालोनी में मायके में रह रही एक नव विवाहिता ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करली ।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।
पुलिस को मृतका के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें उसने अपने ससुराल पक्ष के लोगो पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है ।
वंही बताया जा रहा है जब मृतका ने फांसी लगाई उस वक्त घर पर कोई नही था वंही घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है पुलिस क्षेत्राधिकारी काशीपुर दीपक सिंह ने बताया कि जसपुर पुलिस को सूचना मिली कि एक महिला जो अपने मायके में रह रही थी उसने आत्महत्या करली है ।
उनके मायके की तरफ से जो तहरीर प्राप्त हुई उसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है मोके से सुसाइड नोट भी प्राप्त हुआ है जिसकी जांच की जा रही है जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार आगे की कार्यवाही की जाएगी ।