
खबर सागर
सीडीओ ने ली जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक
मुख्य विकास अधिकारी वरुणा अग्रवाल द्वारा मंगलवार, दिनांक 5 अगस्त 2025 को जनपद में जल जीवन मिशन कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा बैठक ली गई।
बैठक में जल जीवन मिशन के विभिन्न पैरामीटर पर जल निगम एवं जल संस्थान की शाखाओं द्वारा वर्तमान तक प्रगति पर चर्चा करते हुए अवशेष लक्ष्यों की पूर्ति हेतु समय सीमा तय की गई।
पीएम गति शक्ति पोर्टल पर पेयजल योजनाओं की केएमएल फाइल अपलोड करने में जनपद की प्रगति लगभग 89 प्रतिशत है। अवशेष समस्त योजनाओं की एंट्री अगले दो सप्ताह में शत प्रतिशत पूर्ण किए जाने हेतु निर्देश दिए गए। तृतीय पक्ष जांच एजेंसी द्वारा दी गई रिपोर्ट के सापेक्ष एक्शन टेकन रिपोर्ट माह अगस्त के अंत तक प्रेषित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
इसके अतिरिक्त हर घर जल सर्टिफिकेशन हेतु रोस्टर तैयार कर जिला पंचायत राज अधिकारी को प्रेषित करते हुए अगले एक माह में 233 ग्रामों में हर घर जल सर्टिफिकेशन की कार्यवाही पूर्ण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। जनपद में हंस फाउंडेशन द्वारा कराए जा रहे कार्यों की भी समीक्षा की गई। हंस फाउंडेशन को आवंटित ग्रामों में से अवशेष 14 ग्राम में से 9 ग्रामों का सर्टिफिकेशन कार्य माह अगस्त के अंत तक पूर्ण किए जाने हेतु निर्देश दिए गए।
इस बैठक में अधीक्षण अभियंता पेयजल निगम संदीप कश्यप, के एन सेमवाल एवं श्री डी आर बेलवाल, अधिशासी अभियंता जल संस्थान संतोष उपाध्याय सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
हंस फाउंडेशन एवं तृतीय पक्ष गुणवत्ता जांच एजेंसियों के प्रतिनिधियों द्वारा ऑनलाइन प्रतिभाग किया गया।