
खबर सागर
एसडीएम ने अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नैनबाग का किया निरीक्षण
शिवांश कुंवर नैनबाग टिहरी गढ़वाल – अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नैनबाग में 3 अगस्त को डाक्टर न होने पर क्षेत्र व स्थानीय जनता में भारी आक्रोश था। जिस पर एसडीएम ने स्वास्थ्य केन्द्र का निरक्षण निरक्षण किया ।
तीन अगस्त को सुमनक्यारी के सियोगी के पास यूटीलेटी दुर्घटना होने पर चार लोग घायल होने पर स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर नदारत होने पर शासन – प्रशासन ने मामले का संज्ञान लिया ।
जिस पर धनोल्टी एसडीएम मंजू राजपूत ने अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर मामले की विस्तृत जानकारी ली ।
स्वास्थ्य केन्द्र में तैनात डाक्टर आस्था शर्मा ने बताया कि एग्जाम ( पेपर )होने पर एक दिन की छुटी पर होने पर केन्द्र से अनुपस्थित थी ।
उन्होने डाक्टर व अन्य स्टाफ से स्वच्छता, सफाई आदि की हिदाहद दी, कि राष्ट्रीय राज मार्ग होने के चलते भविष्य में स्वास्थ के प्रति किसी प्रकार की खामिया व लापरवाही बर्दाश्त नही कि जायेगी । और अपने कार्य के प्रति सजग रहने के निर्देश दिए है।
इस मौके पर तहसीलदार
निशांत काम्बोज,डॉक्टर आस्था शर्मा, राजेश सजवाण भाजपा युवा मोर्चो,रमेश थपलियाल,
अभिषेक, प्रियका, मोला, सुन्दर,व्यापार मंडल के अध्यक्ष दिनेश तोमर, मोहन लाल निराला आदि स्टाफ उपस्थित थे ।