
खबर सागर
मंगलौर में नव विवाहिता संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में महिला का बंद मकान में शव मिलने से सनसनी फैल गई। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीक हो रहा है । शव कई दिन से बंद घर के अन्दर पड़ा हुआ था। स्थानीय पड़ोसियों को मकान से दुर्गंध आने पर पुलिस सूचित किया गया है।
सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मकान का ताला तड़वाकर अंदर गई तो हैरान रह गई। पुलिस ने मकान के अंदर जाकर देखा तो एक महिला का शव बेहद दयनीय स्थिति में पड़ा हुआ था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी भिजवाने की तैयारी कर है।
पुलिस को प्रथम दृष्टया महिला को उसके पति द्वारा ही मौत घाट उतारने का शक जता रहीं है
मृतका की बहिन ने बताया कि उसकी बहिन का पति उनसे दस लाख रुपये की मांग कर रहा था जिसपर एक लाख रुपये उसे हाल में ही दिए गए थे और पिछले 3 दिनों से वह अपने घर से लगातार उसे फोन कर रही थी पर उसका फोन नही उठाया जा रहा था ।
जिसपर आज वह खुद रामपुर से मंगलौर पहुँची जिसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी
वहीं मोके पर पहुँचे एस पी देहात शेखरचन्द सुयाल ने बताया कि विवाहिता की हत्या की जाँच के लिए फोरेंसिक टीम बुलाई गई है और मामले की जाँच की जा रही है ।
फिलहाल मृतका विवाहिता की बहन से जानकारी ली गई है वही मृतका का पति फरार है पर इतना अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि विवाहिता की मौत को लगभग 50 घण्टे गुज़र चुके है ।