
खबर सागर
जिपं थान सीट से जमुनावती ने दशजुला क्षेत्र में वरिष्ठ जनों के साथ किया जनसर्पक
जिला पंचायत वार्ड थान से भाजपा समर्थित प्रत्याशी श्रीमती जमुनावती नौटियाल ने दशजुला क्षेत्र के वरिष्ठ जनों के साथ क्षेत्र के कई गांव के मतदाताओं से घर घर जाकर जनसंपर्क किया । जिस पर मतदाताओं से चुनाव चिन्ह सूरज पर मोर लगाकर वोट देने की अपील की है।
जनसम्पर्क दौरान उन्होने क्षेत्र की जनता से क्षेत्र की सड़कों,पुलों और अन्य बुनियादी सुविधाओं का विकास, जैसे शिक्षा,स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार व पर्यटन विकास,युवाओं के लिए रोजगार,महिला सशक्तिकरण व क्षेत्र के विकास कार्यो के लिए प्रतिबद्ध रहूँगी ।
जनसंर्पक में क्षेत्रीय मतदाताओं में भारी जोश व उत्साह देखने को मिला तथा प्रत्याशी को प्रचण्ड बहमत से जीत दिलाने का संकल्प लिया है।
इस अवसर पर श्री अनिल नौटियाल पार्षद नगर निगम देहरादून,मण्डल अध्यक्ष सुनील थपलियाल, थान वार्ड प्रभारी व पूर्व मण्डल अध्यक्ष जयेन्द्र विजल्वाण पूर्व मण्डल अध्यक्ष हीरामणी गौड, पूर्व जिला पंचायत सदस्य आशुतोष कोठारी, मीडिया प्रभारी रविंद्र सिंह रावत ,भाजपा के मण्डल उपाध्यक्ष जयेन्द्र नौटियाल, निवर्मान क्षेत्र पंचात प्रतिनिधि रामप्रकाश भट्ट,वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्त्ता रतनमणी भट्ट,जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र नौटियाल, अध्यक्ष उद्योग व्यापार मण्डल व्यापार धनोल्टी, देवेन्द्र भट्ट, तपेन्द्र बेलवाल दौलत राम जोशी, पूर्व प्रधान साबली श्रीमती रामप्यारी देवी,सुरतराम नौटियाल,पूर्व सरपंच चुल्याणी, गजेन्द्र दत्त,पूर्व प्रधान मदन लाल नौटियाल, पूर्व प्रधान मस्तराम चमोली, बीरेन्द्र दत्त अमन नौटियाल, प्रदीप कुमार, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य बलदेव पुण्डीर, पुरण सिंह पुण्डीर जगमोहन पुण्डीर आदि वरिष्ठ जन,शक्ति केंद्र संयोजक आदि उपस्थित थे ।