
खबर सागर
अंतिम दिन चुनाव प्रचार में ग्राम प्रधान से लेकर जिपं के प्रत्याशीयो झोंकी पूरी ताकत
त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव के अंतिम दिन के चुनाव प्रचार में प्रधानो लेकर लेकर जिला पंचायत तक सभी प्रत्याशियों ने अपना दमखम के साथ चुनाव प्रचार में पसीना बाह कर पूरी ताकत झोक दी है। जिसमें गुरुवार 24 जुलाई को प्रथम चरण का मतदान होना है।
सोमवार को ब्लॉक जौनपुर के तहत प्रथम चरण में वोट डाले जायेगे । चुनाव मैदान में ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत के प्रत्याशीयो ने अंतिम दिन पूरी ताकत के साथ मतदाताओं से अपने पक्ष में रिझाने व वोट देने की अपील की है। वही आज चुनाव प्रचार बंद हो गया है।
बंग्लो की काण्डी की भाजपा प्रत्याशी ने झोंकी ताकत –
जिला पंचायत वार्ड बंग्लो की कांडी से भाजपा की समर्थित प्रत्याशी श्रीमती ममता रावत ने अंतिम दिन ग्राम पंचायत . फिडोगी,नौघर, भैम,दानगला, भवान,गोरण, स्यालसी, डोलसी,अलमस,रौतू की बेली में मतदाताओं ने गर्भ जोशी के साथ फूल मालाओ से भव्य स्वागत किया गया । ममता ने क्षेत्र की जनता से भाजपा की समर्थित प्रत्याशी के पक्ष में भारी बहुमत से जीत की अपील की गई । जिस पर मतदाताओं का ममता को काफी जोश व उत्साह उपार सर्मथन मिला।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष पृथ्वी सिंह रावत,मंडल उपाध्यक्ष सत्य सिंह रावत,मंडल उपाध्यक्ष जयप्रकाश नौटियाल,पूर्व महामंत्री जयपाल कैरवाण, युवा मोर्चा अध्यक्ष दीपेंद्र रावत, श्री रूकम सिंह पंवार जी विधायक प्रतिनिधि सोवत सिंह रावत, पूर्व प्रधान लगडासू बच्चन सिंह रावत,युवा नेता विनोद राणा,भाजपा कार्यकारिणी सदस्य सज्जन रावत, नि. प्रधान प्रतिनिधि लगडासू नरेद्र रावत, बूथ अध्यक्ष लगडासू सोबन सिंह रावत,बलदेव सिंह पंवार,पूर्व बूथ अध्यक्ष सुरजन सिंह रावत, रमन सिंह आदि उपस्थित रहे ।
यह भी पढें –
क्षेत्र पंचायत *बिष्टौसी में अनिल रावत ने किया जीत का दाव –
क्षेत्र पंचायत बिष्टौसी से तीन प्रत्याशीयों चुनाव मैदान में अपनी किस्मत अजमा रहे ।
वही अंतिम दिन के चुनाव प्रचार में प्रत्याशीयों ने गांव गांव व घर – घर जाकर मतदाताओं से जनसंर्पक कर अपने पक्ष में वोट देने की अपील रहे है।
वही अनिल रावत ने बताया कि चुनाव चिन्ह अंगूठी है। मतदाताओं द्वारा हर गांव में उपार सर्मथन मिल रहा है। जिसमें पूरी तरह से जीत का दाव किया है।