उत्तराखंडराजनीतिसामाजिक

जिला निर्वाचन अधिकारी, टिहरी ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों पर बैठक

खबर सागर

जिला निर्वाचन अधिकारी, टिहरी ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों पर बैठक

जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं.), टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल की अध्यक्षता में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 के तहत निर्वाचन प्रक्रिया को सफलतापूर्वक सम्पादित कराने की तैयारी/व्यवस्थाओं संबंधी बैठक आहूत की गई। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान व मतगणना हेतु कार्मिकों की ड्यूटी, पोलिंग पार्टी रवानगी, वाहन व्यवस्था, मतदान सामाग्री, बेरीकेडिंग, मतदेय स्थल पर कार्मिकों के रहने-खाने की व्यवस्था, पेयजल एवं विद्युत व्यवस्था, स्वास्थ्य टीम, स्ट्रांग रूम आदि पर चर्चा कर तैयारियों की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त एसडीएम और बीडीओ को प्रत्येक मतदेय स्थलों पर ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी एवं पटवारियों के माध्यम से ए.एम.एफ. (सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाएँ) सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

आरओ, एआरओ को सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से सम्पादित कराने हेतु मतदान सामाग्री की चेकलिस्ट बनाने, मतदेय स्थलों पर कार्मिकों के रहने की व्यवस्था चेक करने, मतदेय स्थल पर पीए सिस्टम व्यवस्था, मतदाताओं की लाइन व्यवस्था, साइनेज आदि समस्त व्यवस्थाएं चेक करने को कहा गया।

इसके साथ ही सभी पोलिंग पार्टियों को समय से मतदेय स्थलों के लिए रवाना कराने, मतदान शुरू होने तथा प्रत्येक दो घण्टे में मतदान प्रतिशत की सूचना उपलब्ध कराने, सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट को जिला निर्वाचन कन्ट्रोल रूम एवं आपदा कन्ट्रोल रूम के नम्बर साझा करने, किसी भी तरह की दिक्कत होने पर तत्काल उच्चाधिकारियों को अवगत कराने को कहा गया।
ताकि समय से उसका समाधान किया जा सके। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी कार्मिकों को आपसी समन्वय से धैयपूर्वक निर्वाचन प्रक्रिया को सम्पादित करने हेतु शुभकामनाएं दी।

बैठक में सीडीओ वरूण अग्रवाल, डीडीओ मो. असलम, एसडीएम संदीप कुमार, समस्त नोडल अधिकारी, एसडीएम, बीडीओ, आरओ, एआरओ सहित अन्य संबंधित अधिकारी भौतिक एवं वर्चुअल रूप से उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!