
खबर सागर
शौर्य दिवस के आयोजन पर जिलाधिकारी टिहरी ने ली बैठक
आज सोमवार को जिला सभागार नई टिहरी में जिलाधिकारी नितिका खण्डेलवाल की अध्यक्षता में कारगिल दिवस को शौर्य दिवस के रूप में मनाये जाने हेतु तैयारियों को लेकर बैठक आहूत की गई।
बैठक में युद्ध स्मारक पर साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था, भेंट, सलामी, बैंड तथा अन्य सभी व्यवस्था पर चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने जनपद मुख्यालय सहित समस्त ब्लॉकों में भव्य आयोजन कराये जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। शिक्षा विभाग को इस अवसर निबन्ध प्रतियोगिता, देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं रैली आयोजित करवाने तथा नगरपालिका को साफ-सफाई करने को कहा गया।
जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल सी.बी. पुन (से.नि.) ने बताया कि 26 जुलाई, 2025 को पूर्व की भांति कारगिल में शहीद हुए लोगों की स्मृति में जनपद मुख्यालय सहित समस्त ब्लॉकों में कारगिल दिवस को शौर्य दिवस के रूप में मनाया जाना है।
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर कारगिल युद्ध में शहीदों के वीरांगनाओं एवं अन्य आश्रितों को आमंत्रित किया जाना है तथा उन्हें लाने-छोड़ने हेतु वाहन व्यवस्था की जानी अपेक्षित है।
बैठक में एडीएम ए.के. सिंह, एसडीमए टिहरी संदीप कुमार, सीओ ओशिन जोशी, एआरटीओ सतेंद्र राज, सैनिक कल्याण विभाग से कप्तान बलवंत सिंह रावत सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।