
खबर सागर
क्षेत्र में लगातार गुलदार की सक्रियता बढ़ने से ग्रामीणों में दहशत
श्रीनगर गढ़वाल के गंगा दर्शन क्षेत्र में लगातार गुलदार की सक्रियता बढ़ती दिखाई दे रही है । जिसके चलते अब वन विभाग और जिला प्रशासन भी लोगों से अपील करते हुए दिखाई दे रहा है ।
बताते चलें कि कुछ दिन पहले गुलदार ने इस क्षेत्र में दो युवकों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया था ।
इसके बाद वन विभाग की टीम ने क्षेत्र में ग्रस्त बढ़ते हुए लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को अकेले इस क्षेत्र में न जाने की अपील की साथ ही जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि गंगा दर्शन क्षेत्र में गुलदार की सक्रियता को देखते हुए वन विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि रात्रि के समय क्षेत्र में ग्रस्त बढ़ाई जाए साथ ही नगर निगम को भी निर्देश दिए गए है।
झाड़ी कटान व लाइटों की व्यवस्था क्षेत्र में की जाए जिससे की गुलदार को छिपाने की जगह न मिल पाए।