
खबर सागर
एबीवीपी का 76वां स्थापना मनाया होनहार छात्रों को किया गया सम्मानित
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की मसूरी इकाई ने एबीवीपी का 76वां स्थापना दिवस पर बुधवार को मसूरी के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में उत्साह और गर्व के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम में 10वीं और 12वीं कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मान-पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
छात्र नेता अनुज पवार, पवन, आशुतोष जोशी, विकास रावत, वेदांत थापली ने बताया कि एबीवीपी की स्थापना 1949 में हुई थी, और 1958 से इसे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का समर्थन मिलने लगा। यह संगठन शुरू से ही शिक्षा, छात्र अधिकार, सामाजिक चेतना और राष्ट्र निर्माण के लिए कार्य करता आ रहा है।
उन्होने कहा कि आज एबीवीपी पूरे देश के विश्वविद्यालयों, कॉलेजों और स्कूलों में लाखों छात्रों की आवाज़ बन चुका है। यह संगठन न केवल शैक्षणिक सुधार की मांग करता है, बल्कि भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलनों, महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण सुरक्षा और रोजगार नीति जैसे मुद्दों पर भी सक्रिय है।
उन्होने कहा कि एबीवीपी के स्थापना दिवस पर मसूरी के उन छात्रों को सम्मानित किया गया जिन्होंने बोर्ड परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन किया। साथ ही उन छात्रों को भी मोमेंटो दिए गए जिन्होंने सांस्कृतिक, सामाजिक व रचनात्मक गतिविधियों में भाग लेकर विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया।
उन्होने कहा कि संगठन केवल परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों के साथ नहीं, बल्कि हर उस छात्र के साथ खड़ा है जो न्याय, गुणवत्ता और समान अवसर की उम्मीद रखता है।
छात्रों को सिर्फ पढ़ाने का नहीं, उन्हें एक जिम्मेदार नागरिक बनाने का है। उन्होने कहा कि एबीवीपी ने इस कार्यक्रम के माध्यम से स्पष्ट संदेश दिया कि पढ़ाई के साथ राष्ट्र के लिए कुछ करने की भावना ही सच्चा विद्यार्थी जीवन है।
एबीवीपी छात्रों की शिक्षा, सम्मान और अधिकारों के लिए हमेशा समर्पित रहेगा।