
खबर सागर
सरतली वार्ड से कांग्रेस के समर्थित प्रत्याशी किया नामांकन
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सभी
राजनैतिक दल अपनी – अपनी तैयारीयो के साथ मैदान उतर रहे है। इसी के चलते आज सरतली से कांग्रेस सर्मित प्रत्याशी जोत सिंह रावत ने अपने सर्मथकों के साथ नांमाकन पत्र दाखिल किया है।
शुक्रवार को जौनपुर के सरतली वार्ड संख्या 14 से कांग्रेस सर्मित प्रत्याशी जोत सिह रावत ने सर्मथक व पार्टी कार्यकर्ताओ के साथ जिला मुख्यालय मे नामांकन पत्र दाखिल किया है। वही आज कांग्रेस और बीजेपी के समर्थित प्रत्याशी अपना नामांकन को लेकर चुनाव आयोग द्वारा परिसर में सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है ।
इस मौके पर जिला प्रभारी विधायक प्रताप नगर विक्रम सिंह नेगी , जिला अध्यक्ष राकेश राणा जी, धनोल्टी विधानसभा प्रभारी शांति प्रसाद भट्ट जी,दीपचंद सजवाण अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस नैनबाग,जिला महिला अध्यक्ष आशा रावत , आनंद सिंह बेलवाल , जयवीर रावत, अतोल सिंह गुसाई , राजेंद्र रावत ,जनानद बिज्वाण
,गुडबीर पवार , मोहनलाल निराला , मुकेश सजवाण ,गंभीर पवार आदि उपस्थित रहे ।