
खबर सागर
नक़ली नोट छापने वाले उपकरण के साथ तीन अभियुक्त गिरफतार
नकली नोट के सौदागार पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए छ लाख रुपए के नक़ली नोट और नोट छापने वाले उपकरण के साथ तीन अभियुक्तों को गिरप्तार किया है।
रुड़की पुलिस ने छ लाख रुपए के नक़ली नोटों के साथ तीन अभियुक्तों व नकली नोट छापने वाले उपकरण सहित गिरफ्तार किया है ।
पुलिस को अभियुक्तों के पास से मोबाइल फोन भी बरामद हुए है।
जिसका खुलासा एसएसपी हरिद्वार परमेंद्र सिंह डोभाल द्वारा रुड़की सिविल लाइंस में किया गया ।
परमेंद्र सिंह डोभाल ने बताया की पकड़े गए अभियुक्तको के और भी जो अन्य साथी हैं उनके खिलाफ सबूत जुटाए जा रहे हैं ।
जल्द ही इस गिरोह में लिप्त की गिरफतारी की जायेगी।