
खबर सागर
डीएम टिहरी ने कांवड़ यात्रा की तैयारियों का किया निरीक्षण
जनपद टिहरी गढ़वाल जिलाधिकारी नितिका खण्डेलवाल ने जनपद क्षेत्रांगत में आगामी कांवड़ यात्रा लेकर भ्रमण कर कांवड़ यात्रा की तैयारियों का जायजा लिया।
इस दौरान अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती को ढालवाला स्थित चंद्रभागा पार्किंग में क्षेत्र की क्षमता मापने और क्षमता अनुसार पार्किंग की व्यवस्था करने एवं कूड़ेदान, मोबाइल टॉयलेट, स्ट्रीट लाइट लगाने के निर्देश दिये गए।
इसके साथ ही चंद्रभागा के पास तिराहे पर ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा लेते हुए पुलिस विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर एसएसपी आयुष अग्रवाल, एसडीएम आशीष घिड़ियाल सहित संबंधित लोग मौजूद रहे।