
खबर सागर
संगध पौधा के माध्यम से स्थानीय कास्तकारो को दी जानकारी
स्थानीय स्तर पर स्वरोजार को बढ़ाव देने को लेकर संगध पौधा केन्द्र कैप सैटलाइट सेंटर औली में स्थानीय कास्तकारो को जानकारी दी गई ।
नर्सरी में लगाये गये संगध पौधो के बारे मे हर प्रकार जानकारी को साझा कर संगध पौधो के माध्यम से रोजगार को बढावा मिलेगा ।
औली क्षेत्र में संगध पौधा केन्द्र का सैटलाईट सेंटर है, जहां पर विभिन्न प्रजाति के संगध पौधे सुराई, बद्री तुलसी, डैम्सक गुलाब जीरेनियम, कालाजीरा, टिमरु, रोजमैरी, कैमोमाइल, डंडेलियन थाइम आदि जाति के पौधो की नर्सरी के साथ ही डेमा सेंटर है।