
खबर सागर
कथा सत्संग से जीवन का मार्ग होता प्रशस्त – कपिल सेमवाल
समाज में जन जागरूकता लाने को लेकर ग्राम बिरोड में पित्रो के उद्धार के लिए सात दिवसीय श्रीमद् भागवत महापुराण कथा ज्ञान का आरंभ हुई । जिसमें कलश शोभा यात्रा निकाली गई ।
रविवार को पट्टी लालूर के ग्राम बिरोड के सामाजिक सरोवर में सबके दिलों में राज करने वाले पूर्व जेष्ट प्रमुख और कांग्रेस के वरिष्ट नेता स्वः इन्द्र देव डोभाल की वार्षिक स्मृति में श्रीमद् भागवत महापुरण ज्ञान यज्ञ का आयोजन महाशू देवता के परिसर में शुरू हुई । कथा से पूर्व भव्य कलश शोभा यात्रा समस्त ग्रामीण महिलाओं द्वारा निकाली गई ।

सात दिवसीय कथा में राष्टीय संत लवदास के शिष्य आचार्य कपिल सेमवाल द्वारा पहले दिन में प्रवचन करते हुए कहा कि श्रीमद भागवत कथा जीवन का सार व मुक्ति का मार्ग है।
कथा वक्ता आचार्य कपिल सेमवाल ने कहा कि जिस गाव व स्थान मे कथा होती वह स्थान सर्वग जैसा बन जाता है। जिसमे सच्चें मन से कथा को श्रवण करने से अंधकार मोह कोध अंहकार का नाश होता और जीवन में सुख-शांति का वास होता है।
इस मौके पर पंडित आचार्य प्रवीन बहुगुणा, नरेन्द्र नौटियाल, आयोजक कर्ता यज्ञमान सोबन डोभाल , भगवती प्रसाद, प्यारे लाल दर्शन लाल ,अनिल डोमाल व सोहन लाल डोभाल, सुरेन्द्र दत नौटियाल, राजाराम,नरेश बडोनी, गोविंद प्रसाद नौटियाल,श्याम लाल गौड, साधू राम गौड,दर्शन लाल आदि उपस्थित रहे ।