
खबर सागर
केदारनाथ यात्रा में ऑपरेशन मुस्कान व ऑपरेशन मर्यादा मददगार साबित
केदारनाथ यात्रा में पुलिस का ऑपरेशन मुस्कान व ऑपरेशन मर्यादा तीर्थयात्रियों के लिए मददगार साबित हो रहा है। केदारनाथ यात्रा में हर रोज 20 हजार से अधिक तीर्थ यात्री बाबा केदारनाथ के दर्शन कर रहे हैं।
देश विदेश के कोने-कोने से अपने पूरे परिवार के साथ यात्रा पर आ रहे हैं किन्तु घोड़े खच्चरों व डंडी कंडी के साथ पैदल यात्रा के दौरान परिजन अपनों से बिछड़ रहे हैं जिन्हें पुलिस ऑपरेशन मुस्कान के तहत ढूंढ कर मिलवा रही है। केदारनाथ यात्रा में हर रोज 7 से 8 केस पुलिस के पास मिसिंग के पहुंच रहे हैं जिन्हें पुलिस द्वारा ढूंढ कर परिजनों से मिलाया जा रहा है और उनके चेहरों पर मुस्कान लाने का काम किया जा रहा है।
दूसरी तरफ केदारनाथ यात्रा में ऑपरेशन मर्यादा के तहत अवैध शराब तस्करों और मांस विक्रेताओं पर ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस ने अब तक अवैध शराब बेचते हुए 18 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और 1100 बोतल शराब लगभग 8 लख रुपए की शराब भी जब्त की है ।
वहीं मांस और मटन बेचते हुए 17 व्यक्तियों के कब्जे से लगभग ढाई सौ किलो मांस बरामद किया है और इस मामले में 17 व्यक्तियों पर करवाई की गई है।
केदारनाथ की मर्यादा रखने के लिए पुलिस द्वारा लगातार ऑपरेशन मर्यादा चलाया जा रहा है।