
खबर सागर
कुंभ मेला 2027 की तैयारियों को लेकर किया निरीक्षण
आगामी 2027 हरिद्वार कुंभ मेला को लेकर तैयारियां इस समय अपने चरम पर है।
शनिवार को उत्तराखंड के सिंचाई एवं लघु सिंचाई सचिव आर राजेश कुमार ने हरिद्वार पहुंचकर संबंधित अधिकारियों से न केवल समीक्षा की बल्कि ग्राउंड जीरो पर जाकर सिंचाई विभाग के गंगा घाटों सहित सड़क व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
जिले के सभी उच्च अधिकारियों के साथ सिंचाई विभाग के सचिव ने चमगादड़ टापू, बैरागी कैंप, जटवाड़ा पुल, सलेमपुर जाकर वहां की व्यवस्थाओं जायजा लिया।
आर राजेश कुमार ने कहा कि आगामी कुंभ मेले को लेकर आज अधिकारियों के साथ बैठक कर स्थलीय निरीक्षण किया गया जिसमें कई जगह पर काम किए जाने की संभावनाएं है उन्होंने कहा कि इस पूरी रिपोर्ट को मुख्य सचिव के सामने रखा जाएगा जिसके बाद इस विषय पर आगे निर्णय होगा।
हरिद्वार में नए गंगा घाटों को लेकर सचिव ने कहा कि पांच किलोमीटर के पैच को चिन्हित किया गया है जिसके डिटेल स्टडी के लिए कहा गया है।