
खबर सागर
पहलगांव में हुए आतंकी हमले से लोगों में भारी आक्रोश
जम्मू कश्मीर के पहलगांव में हुए आतंकी हमले के बाद हिंदू समाज के लोगों में खासा आक्रोश बना हुआ है। इसी के चलते धार्मिक संगठन से जुड़े लोगों ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम कार्यालय में सौंपा ।
आतंकियों द्वारा नाम पूछकर हिंदू समाज के लोगों की हत्या करने वाले आरोपियों कि जल्द गिरफ्तारी करने सहित अन्य मांगों को पूरा करने की मांग की है।
इस दौरान आक्रोशित लोगों ने पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
बता दें कि बीते दिन जम्मू कश्मीर के पहलगांव में आतंकवादियों द्वारा भेष बदलकर हिंदू पर्यटकों से उनका नाम पूछकर उनकी गोलियों से हत्या कर दी गई। आतंकवादियों द्वारा की गई घटना से देश भर के हिंदू समाज के लोगों में आक्रोश बना हुआ है।
इसी के चलते घटना से आक्रोशित हिंदू समाज के लोग अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के विभाग अध्यक्ष भगवंत सिंह म्यान और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के धर्म जागरण समन्वय के प्रांत संस्कृति प्रमुख महंत विकास नाथ के नेतृत्व में एसडीएम कार्यालय पर एकत्र हुए।
जहां लोगों ने पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित ज्ञापन एसडीएम कार्यालय में सौंपा।
इस दौरान आक्रोशित लोगों ने कहा कि जिस तरह नाम पूछ कर हिंदू समाज से जुड़े लोगों की हत्या की गई है वह काफी निंदनीय है।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के जिन आतंकवादियों द्वारा भेष बदलकर हिन्दू लोगों की हत्या की गई है उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाना चाहिए और उन्हें गोली का जवाब गोली से देना चाहिए।