
खबर सागर
कन्या इंटर कालेज थत्यूड़ की वार्तिका नौटियाल ने विद्यालय का किया रोशन
उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम घोषित हुए है। जिसमें राजकीय कन्या इंटर कॉलेज थत्यूड़ की कक्षा 10 की वार्तिका नौटियाल ने 92.8% अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है।
वही इंटर कॉलेज बंसल के कक्षा 10 के छात्र सिद्धार्थ ने 91.2 % अंक अर्जित किए है। जिस पर विद्यालय परिवार ने खुशी जाहिर करते हुए । सिद्धार्थ के उज्जल भविष्य की कामना की है।
वही दूसरी और सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नैनबाग का परीक्षा परिणाम हाई स्कूल में कुल 34 छात्र छात्राओं के साथ 100 % रहा । इंटरमीडिएट में 21 में से 20 पास आऊट के साथ 95 प्रतिशत रहा है।
सरदार सिंह राजकीय के इंटर कॉलेज नैनबाग का हाई स्कूल में 43 छात्र छात्राओं में 42 पास होने के 97.67 प्रतिशत रहा । 56 छात्र में से 45 पास आउट के साथ 80.38 प्रतिशत रहा है।
जिस पर राइका नैनवाग के प्रधानाचार्य डॉ चंद्रशेखर नौटियाल ने पूरे समय दो विषयों में शिक्षक के अभाव होने पर सतोष जन रहा है।
विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नैनवाग के प्रधानाचार्य विजय मोहन नौटियाल ने बताया कि विद्यालय का बहुत अच्छा परीक्षा परिणाम होने पर आचार्य को धन्यवाद देते हुए छात्र छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।