
खबर सागर
कलयुगी बेटे ने मा, चाची ओर चचेरे भाई पर किया हमला चाची की मौत
जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर कोतवाली क्षेत्र के मेघावाला गांव में कलयुगी बेटे ने मां अपनी चाची ओर चचेरे भाई पर किया धारदार हथियार से हमला बुरी तरह से घायल ।
तीनो गंभीर रूप से घायल , घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में कराया गया भर्ती ।
उपचार के दौरान चाची सुनीता देवी की मौत ।
कलयुगी बेटे ने मा ओर चचेरे भाई के भी हाथ और पैरों पर किया धारदार हथियार से वार ।
देर रात की घटना बताई जा रही है।
पुलिस मौके पर जांच में जुटी पुलिस।
इस घटना से क्षेत्र में अफरा तफरी का महौल बना हुआ है।