
खबर सागर
16 दिनों से राशन न मिलाने से जनता परेशान विक्रेताओं ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को 13 मागो को लेकर ज्ञापन भेजकर पुरानी व्यवस्था के तहत राशन वितरण की मांग।
राशन विक्रेताओं ने कहा कि साथ ही उन्हें ई पॉस मशीन का प्रशिक्षण दिया जाय।
तहसीलदार के माध्यम से सौंपे ज्ञापन में उत्तराखण्ड सरकार के द्वारा खाद्य विभाग में 13 जिलो में से 2 जिले हरिद्वार व ऊधम सिंह नगर में राशन वितरण की जो नई व्यवस्था ई-पॉश मशीन द्वारा जो लागू की गई है। समस्त गदरपुर के सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता इस नई व्यवस्था का स्वागत करते है । विक्रेताओं ने कहा कि यह उनके लिये नई व्यवस्था है इसे समझने व सीखने में कुछ समय की आवश्यकता है।
ऐसे में बिना प्रशिक्षण के वितरण करने में कई गलतियाँ होने की सम्भावना है । जिससे कार्डधारको को भी कई परेशानियों का सामना करना पड सकता है। जिससे जनता में रोश उत्पन्न होगा। इससे उपभोक्ताओं द्वारा विक्रेताओ के खिलाफ शिकायतें भी होंगी।
उन्होंने कहा कि इस नई व्यवस्था की राशन विक्रेताओं को जानकारी है और ना ही इस व्यवस्था का प्रशिक्षण दिया गया है। सभी राशन विक्रेता माह अप्रेल 2025 का राशन सुचारु रुप से वितरण नही कर पायेगे।
विक्रेताओं ने कहा कि ऊधम सिंह नगर जिले की किच्छा तहसील में जिन दो दुकानों पर ई०-पॉश मशीन ट्रायल के रुप में लगायी गई हैं उनके द्वारा बताया गया है कि एक राशन कार्ड धारक को राशन वितरण करने में लगभग 10 से 15 मिनट का समय लग रहा है।
विक्रेताओं ने अन्य जिलो की भाँति मशीनो से राशन वितरण करने के लिये जो अन्य जिलों को समय दिया गया हैं वह समय उन्हें भी दिया जाये।
जिससे विक्रेता मशीनों का प्रशिक्षण लेकर उत्तराखण्ड सरकार द्वारा ई०-पॉश मशीनों की राशन वितरण व्यवस्था लागू की गयी है। उसे सुचारु रुप से खाद्ययान्न का वितरण कर सके ।