
खबर सागर
नैनबाग क्षेत्र से बिभिन्न विद्यालयों से दस शिक्षक हुए सेवानिवृत
शिक्षा के क्षेत्र में नैनबाग के तहत बिभिन्न विद्यालयो से 10 शिक्षक सेवानिवृत होने पर रांइका नैनबाग में विदाई सम्मान समारोह आयोजित किया गया । जिसमें शिक्षकों ने अपने अनुभव साझा कर क्षेत्र से मिला प्यार व सम्मान को सदैव स्मरणीय रहेगा।
सरदार सिंह राजकीय इंटर कालेंज नैनबाग में प्रवि व जूनियर शिक्षक संघ नैनबाग के द्वारा आयोजित विदाई सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मंसूरी नगर
पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी विशिष्ट अतिथि रांइका के प्रधानाचार्य डा. चन्द्र शेखर नौटियाल आदि ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जालित किया गया ।
वही शिक्षकों ने अपने सेवा काल कि दौरान अनुभवों को साझा करते हुए यहां की संस्कृति व सम्मान सदैव जीवन में स्मरणीय रहेगा।
उन्होने कहा कि बच्चे को अनुशान व संस्कार में रखकर शिक्षा की प्रथम पाठशाल के साथ आगे बढाना चाहिए । और शिक्षक को सबसे जादा खुशी तब होती, जब उनका पढ़ाया हुआ बच्चा अपने मंजिल व मुकाम तक पंहुचें ।

कार्यक्रम में पहाड़ो की रानी मसूरी नगर पालिका के अध्यक्ष मीरा सकलानी ने कहा कि शिक्षकों द्वारा दिया गया सहयोग हमेशा याद किया जायेगा। आज हुए सेवानिवृत शिक्षक ने मुझे भी शिक्षा दी है, जो कि आज इसी विद्यालय से पढ़ लिख अपने मुकाम पर पहुंची है । जिसमें शिक्षक का सदैव आदर व सम्मान करना चाहिए ।
प्राथमिक विद्यालय सेवानिवृत
सेवानिवृत शिक्षकों में सरदार सिंह हनुमंती व विजय राणा जूनिपर हाई स्कूल नैग्याणा, महताब अली जूनियर स्कूल पाब, सुरेश सिंह यादव प्रवि विद्यालय मसोन, अजीत अहमद जयद्वार,सीमा नैथानी प्रवि कुदाऊ, मनोरमा डोभाल प्रवि मौगी ,मंजू उनियाल प्रवि मैर, निता कुमारी प्रवि काण्डी को शौल व बैच के साथ सम्मानित किया गया ।

विदाई समारोह में अधिकांश शिक्षक खुशी के साथ -साथ विदाई लेने पर भावुक हो उठे, और अपने आंसू को रोक नही पाए ।
कार्यक्रम से पूर्व सभी सेवानिवृत शिक्षकों ने ढोल नागडे के साथ जौनपुरी रिति -रिवाज पर मुख्य चौहरा से रासों नृत्य कर स्वः सरदार रावत स्मारक में पुष्प अर्चन कर कार्यक्रम स्थल तक खुशी के साथ जमकर झूमें ।
इस दौरान प्रवि नैनबाग के नैनियालों ने स्वागत गीत आदि की प्रस्तुती दी ।

इस मौके पर जूनियर शिक्षक संघ के अध्यक्ष चमन लाल बर्मा, खजान सिंह मंत्री, राकेश शाह कोषाध्क्ष, प्रवि शिक्षक संघ के अध्यक्ष आन्दन सिंह,खेमचन्द मंत्री, सुख देव सिंह कोषाध्यक्ष,
दिनेश कैन्तुरा, कमला थपालियाल,सरीता रावत, युद्धवीर सिंह रावत, मनोरमा मनराल, नीलम रावत,लाखी सिंह ,लक्ष्मी सेमवाल, प्रियंका डोभाल,गोविद प्रसाद नौटियाल,महावीर सिह भंडारी, नरेन्द्र सिंह पंवार, राजेन्द्र सिंह पंवार, प्रवीन उनियाल, संजय भट्, जगत सिंह चौहान, बिक्रम पंवार,सुरदेव सिंह, अरर्विद, लाखी कंडारी, महावीर सिंह, भरत रमोला, यशवीर रावत, कैलाश रावत, वीर सिंह, शमशाद खान, विपिन सकलानी,कुलवीर रावत,आदि उपस्थित थे । संचालन मंत्री खजान सिंह व खेम चंद ने किया ।