
खबर सागर
फूलदेई पर्व के उपलक्ष में निकाली शोभायात्रा
फूलदेई सामाजिक एवं सांस्कृतिक कला मंच श्रीनगर द्वारा आज हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी फूलदेई संक्रांद पर्व के उपलक्ष में शोभायात्रा का शुभारंभ किया गया।
जिसमें सभी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा श्रीनगर के मुख्य मार्गो से होते हुए घरों एवं प्रतिष्ठानों पर फूल डालकर बाल पर्व का शुभारंभ किया। समिति द्वारा बताय गया कि शोभा यात्रा के साथ स्वाणी फूल्यारी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।
जिसमें शोभायात्रा नागेश्वर मंदिर से शुरू होकर विभिन्न मार्गो से होते हुए आदित्य वेडिंग पॉइंट पर संपन्न होगी।
जहां स्वाणी फुलेरी प्रतियोगिता के परिणाम घोषित करते हुए विजेता सभी बच्चों को सम्मानित भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अपनी संस्कृति और अपनी वेशभूषा को बचाने के लिए हर वर्ष इस पर्व को मनाया जाता है ।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अपनी संस्कृति और अपनी वेशभूषा में सभी बच्चे इस प्रतियोगिता में प्रतिभा करने के लिए सुबह से ही पहुंचे हुए हैं ।
साथ ही सभी बच्चे शोभा यात्रा में प्रतिभा कर अपनी कला और अपने कल्चर को श्रीनगर जनता के समक्ष रखेंगे।