
खबर सागर
मसूरी नगर पालिका में होली मिलन समारोह में जमकर थिरके
पहाड़ों की रानी मसूरी नगर पालिका परिषद द्वारा मसूरी के टाउन हॉल में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया । जिसमें पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी द्वारा बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
इस मौके पर होली मिलन कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी।
मसूरी पालिका अध्यक्ष ने कर्मचारियों के साथ होली का पर्व मनाया। यह त्योहार मिलजुल कर, एक दू सरे को रंग लगा कर और खुशी का महसूस करते हुए मनाया गया।
ऐसे अवसर पर, सामाजिक एकता और भाईचारे को बढ़ावा दिया गया, और सभी ने एक दूसरे को होली की शुभकामनाएँ दीं।
पालिका अध्यक्ष ने इस अवसर पर कर्मचारियों के साथ अपने रिश्तों को मजबूत किया और उन्हें त्यौहार की खुशियाँ बाँटी।पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी ने कहा कि होली का पर्व भारतीय संस्कृति का सबसे महत्वपूर्ण पर्व है । उन्होंने इस मौके पर सभी के जीवन को रंगों से भरने का आह्वान किया व कहा कि होली का पर्व हर किसी के जीवन में खुशी के रंग भरे।
उन्होने मसूरी की जनता से आग्रह किया कि सभी लोग नगर पालिका के साथ मिलकर मसूरी का विकास करने में सहयोग दें अपने समय-समय पर अपना सुझाव दें व नगर पालिका से संवाद स्थापित रखें जिससे कि मसूरी का चौमुखी विकास हो सके।