
खबर सागर
आग लगने से कमरे रखा सारा सामान हुआ राख
तहसील धनोल्टी के अंतर्गत ग्राम ऐरी में रात्रि को एक आवसीय मकान में अचानक आग लगने से घर मे रखा सारा सामान जलकर राख हो ।पूर्व प्रधान महावीर थपलियाल ने पीडीत परिवार को मुआवजा दिए जाने की मांग की है।
थत्यूड़ के ग्राम ऐरी में लगभग
2 बजे ऐरी निवासी महावीर शाह पुत्र मिजान सिंह के मकान एक कमरे में अचानक आग लग गई । जिसमें फ्रिज,वाशिंग मशीन,रजाई गद्दे व कच्चें मे मुड़न के कपड़े आदि सारा सामान जल कर राख हो गए ।
आग लगने पर परिवार दुसरे कमरे में सोया हुआ था ।
पीडीत महावीर शाह ने बताया कि आग के घूंआ कमरे के रोशन दान के जरिय कमरे आने से ऑक्सीजन न मिलने मिलने पर नींद खुल गई, और परिवार के सभी लोगों को किसी तरह से बाहर निकाला ।
बाहार आने पर शोर गुल करने पर पड़ोसी आग बुझाने के लिए काफी प्रयास किया तब तक कमरें रखा सारा सामान जल कर स्वाह हो गया ।
गुरुवार के घटना की जानकारी राजस्व उप निरीक्षक वीरेंद्र दत खडडी ग्राम ऐरी पहुंचकर आग से हुई नुकशान का आकलन कर रिर्पोट तहसील को भेज कर अग्रिम कार्यवाही कि जायेगी ।
वही पूर्व प्रधान व प्रशासक रामलाल थपलियाल व ग्रामीणों ने पीडीत परिवार को जिलाधिकारी से
मुआवजा दिए जाने की मांग की है।