
खबर सागर
अंतराष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर उदयन इंटरनेशनल स्कूल में किए मॉडल प्रस्तुत
– रक्षा अनुसंधान एवं विकास संस्थान के पूर्व वैज्ञानिक रहे मौजूद
जिला मुख्यालय उद्यान इंटरनेशनल स्कूल में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के मॉडल पेश कीजिए।
शनिवार को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संस्थान की पूर्व वैज्ञानिक डॉक्टर सतीश चंद्र पंत, नैनीताल के वैज्ञानिक मोहित जोशी व स्कूल प्रबंधक दीपक जोशी ने सामूहिक रूप से कार्यक्रम का विधिवत रूप से शुभारंभ किया गया।
इस दौरान विभिन्न स्कूलों से आए हुए छात्र छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के मॉडल पेश किए। जिसके बाद मुख्य अतिथि ने छात्र छात्राओं की ओर से बनाए गए मॉडलों का निरीक्षण किया।
कहा कि छोटे से जनपद चंपावत के छात्र छात्राओं को भी विज्ञान के क्षेत्र में इस तरह के कार्यक्रम के माध्यम से आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।
इस मौके पर प्रधानाचार्य रजिता रजनीश नायर, डॉ नवीन पंत, आदर्श चंपावत के समन्वयक इंदेश लोहनी, खंड शिक्षा अधिकारी राधेश्याम खर्कवाल, जनदर्शन चिल्कोटी, नरेश जोशी, दीपिका भट्ट, डायट के प्राचार्य अनिल मिश्रा, जगदीश अधिकारी, संतोष कर्नाटक, रवीश पचौली, कैलाश जोशी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।