
खबर सागर
नरेश बने नैनबाग भाजपा मंडल के अध्यक्ष
संगठन को मजबूत व मंडल संगठन की नवीन कार्यकारणी के गठन को लेकर भाजपा मंडल नैनबाग की बैठक आयोजित कि गई । जिसमें सर्व सहमती से मंडल अध्यक्ष नरेश पंवार को चुना गया ।
गुरुवार को भारतीय जनता जनता पार्टी की बैठक लोक निर्माण विभाग नैनवाग में अध्यक्ष करण सिंह कंडारी की अध्यक्षता में आयोजित कि गई । बैठक में संगठन को मजबूत करने व नये अध्यक्ष के चुनाव लेकर विचार विर्मश किया गया ।
जिस पर बैठक में सर्व सहमती से नरेश पंवार को नैनबाग मंडल का अध्यक्ष बनाया गया ।
नव निर्वाचित अध्यक्ष नरेश पंवार ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा की रिति निति को आगे बढ़ाने व संगठन को मजबूत करने के लिए सबका साथ सबका विकास को लेकर एक जुट होकर संगठन के साथ आगे बढेगे ।
इस मौके पर जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष सुभाष रमोला, प्रताप सिंह पवार, होशियार सिंह,आनंद सिंह साजवाण, सुपा सिंह पवार, मुन्ना पंवार,हुकम सिंह रमोला, भाजपा महा मंत्री अनूप थपलियाल,बलबीर राणा, राजेन्द्र चौहान, सरदार सिंह रावत, राहुल पंवार, अनूप सिंह, जयवीर सिंह आदि उपस्थित थे ।