
खबर सागर
मूल निवास एवं भू कानून संघर्ष समिति ने ग्रामीण क्षेत्र से जनजागृति यात्रा की शुरुआत
उतराखण्ड में मूल निवास भू कानून की मांग को लेकर अब मूल निवास एवं भू कानून संघर्ष समिति ने अब ग्रामीण क्षेत्र से जनजागृति यात्रा की शुरुआत की है ।
जनपद टिहरी के कीर्तिनगर के कोटी गांव से जनजागृति यात्रा की शुरुआत करने पर ग्रामीणों को मूल निवास एवं भू कानून की लड़ाई के लिए एकजुट किया गया ।
जिससे इन मांगों पर सरकार अमल कर सके, मूल निवास भू कानून संघर्ष समन्वय समिति के संयोजक अरुण नेगी ने कहा कि बाहरी राज्य के युवा यहां बस रहे है।
और आसानी से स्थाई निवास प्रमाण पत्र पा रहे है ।
ऐसे में यहां मूल निवासी का हक मारा जा रहा है फिर वो चाहे नौकरी में हो या बेहतर शिक्षा में वहीं सशक्त भू कानून न होने से बाहरी राज्य के लोग पहाड़ में औने पौने दाम में जमीन खरीद रहे हैं ।
इसलिए पहाड़ियों को भू कानून की मांग के लिए एकजुट किया जा रहा है।