
खबर सागर
बुरांस और फ्यूली के फूल समय से पहले ही खिला चिंता का बिषय
पहाड़ की सुंदरता में उत्तराखंड का राज्य वृक्ष बुरांस इन दिनो चार चांद लगा रहा है ।
लेकिन इस बार में बुरांस और फ्यूली के फूल समय से पहले ही खिल के चलते पर्यावरण के लिए चिंता का विषय बन गया है।
इन फूलों को समय से पहले खिलता देख जहां लोगों के चेहरे भी खिल भी उठे हैं तो वहीं समय से पहले बुरांस और फ्यूली के फूलों का खिलाना वनस्पति वैज्ञानिकों और पर्यावरणविदों की चिंता भी बढ़ा रहा है।
वनस्पति वैज्ञानिक इसे मौसम परिवर्तन का एक कारण मान रहे हैं । और अपनी चिंता मौसम परिवर्तन पर जाहिर कर रहे हैं ।
दरअसल मौसम परिवर्तन व ग्लोबल वार्मिंग के कारण गर्मी के मौसम में खिलने वाले ये फूल एक से डेढ़ माह पूर्व फरवरी माह में खिल उठे हैं, बीते कुछ साल बुरांस के फूल समय से पहले ही खिल रहे है।
लेकिन अब फ्यूली के फूल पर भी मौसम परिवर्तन का ये असर साफ देखा जा रहा है जो वनस्पति वैज्ञानिकों की चिंता बढ़ा रहा है।