
खबर सागर
ज्ञान की अधिष्ठत्री देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना
वसंत पंचमी पर्व पर ज्ञान की अधिष्ठत्री देवी मां सरस्वती ज्ञान ,विद्या, कला और संगीत की देवी की नैनबाग में पूजा अर्चना व हवन यज्ञ कर छात्र – छात्राओं ने ज्ञान व सद् बुद्धी की प्रार्थना की ।
रविवार को सरस्वती शिशु मंदिर व विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नैनबाग में बसंत पंचमी पर समस्त छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने पूजा अर्चना व हवन
यज्ञ किया । जिस पर छात्र -छात्रों ने मां सरस्वती से ज्ञान व सद्बुद्धि की प्रार्थना की ।
कहा जाता है कि प्राचीन काल में भगवान ब्रह्मा के आदेश पर सरस्वती मां ने अपनी वीणा से संसार को वीणी प्रदान की थी । तब से लेकर हमारे देश में ज्ञान और विद्या का महत्व आज भी सर्वोपरि है।
विकास और प्रगति की चाहे जितनी भी परिभाषाएं बदली हो या भौतिकतावाद ने कितनी भी जड़ें समाज में पसारी हो फिर भी यह बात शाश्वत सत्य है । ज्ञान की किसी चडी विधा का संचारण होता ही दिवाई देगा ।
ऐसे में बदलते समय के साथ ज्ञान के संपादन तथा अर्जन का स्वरूप बदल सकता है। लेकिन ज्ञान का महत्व कम नही होगा ।

वही आज से प्रकृति भी अपने नये रंग व रंग बिरेगे फूलों की उद्भूत छटा का स्वरूप में बदलने लगती है।
इस मौके पर नन्दन सिंह प्रधानाचार्य, मदन मोहन असवाल आचार्य, अजीत डिमरी,हरदेव असवाल, सन्तोष रावत, कैलाश राणा, अनिल कुमार, दीपेन्द्र कुमार, सावित्री देवी, नीलम रमोला, सीमा पंवार, कमला आदि उपस्थित थे ।