
खबर सागर
उत्तरकाशी में भूकंप के लगातार 8 दिन में 9 बार लगे झटके
उत्तरकाशी भूकंप के झटके लगातार जारी 8 दिन में 9 बार आ चुका है भूकंप लोग दहशत में भूकंप आने के कारण घर से बाहर निकलने को मजबूर है। लोग उत्तरकाशी जिला अति संवेदनशील जिला माना जाता है भूकंप के लिहाज से
अगर बात करें हम जनवरी माह की तो जनवरी, 2025 जनपद उत्तरकाशी में महसूस किये गये भूकम्प के झटकों का विवरण-
24/1/2025 7:41AM रिक्टर पैमाने पर 2.7 रिक्टर पैमाने पर
भूकम्प का केन्द्र रहा ।
तहसील भटवाडी ग्राम तिलोध के वन क्षेत्र में था 06 किमी०
24/1/2025 08:19AM
तहसील भटवाडी के दयारा बुगयाज के वन क्षेत्र में था। 05 किमी० नीचे 25/1/2025 05:47AM आया ।
तहसील दुण्डा के ग्राम खुरकोट 2.4 रिक्टर पैमाने पर और भरणगांव के वन रेंज उत्तरकाशी। 05 किमी०
25/1/2025 04:58PM
05:08PM आई०एम०डी० दिल्ली द्वारा अवगत कराया गया है कि उक्त समय पर जनपद उत्तरकाशी में महसूस किये गये भूकम्प के झटके रिक्टर स्कंस पर रिकॉर्ड नहीं हो पाया है।
29/1/2025। 03:28PM
3.5रिक्टर पैमाने पर
तहसील भटवाडी के ग्राम साल्ड 2.7 रिक्टर पैमाने पर उपरीकोट, निस्मोर के वन क्षेत्र मे था।
05 किमी० 30/1/2025
07:31pm तहसील
बड़कोट अन्तर्गत सरुताल झील फुच-कंडी. यमुनोत्री रेंज के वन क्षेत्र में बताया गया है। 2,5रिक्टर पैमाने पाया ।
31/01/2025 भूकम्प का समय प्रातः- 09:28:35
भूकम्प की तीव्रता- 02.07
गहराई: 05 किमी0
भूकम्प का केंद्र बिंदु- बाडाहाट रेंज नाल्ड के जंगलों में रहा ।
जिसमे वर्तमान समय मे किसी प्रकार की क्षति की सुचना नहीं है