
खबर सागर
प्रयागराज महाकुंभ में उत्तराखंड के पुलिस अफसरों को जिम्मेदारी
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ को जानने के लिए उत्तराखंड के पुलिस अफसरों को जिम्मेदारी दी जा रही है, प्रदेश के 20 पुलिस अधिकारी प्रयागराज में महाकुंभ का अध्ययन करने जा रहे हैं।
ताकि महाकुंभ की व्यवस्थाओं को बारीकी से समझा जा सके और इसी आधार पर भविष्य में प्लानिंग भी की जा सके ।
हालांकि प्रयागराज महाकुंभ में उत्तराखंड की एसडीआरएफ और अग्निशमन टीमें पहले ही अपना योगदान दे रही हैं.गौर हो कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ की व्यवस्थाओं को देखने के लिए पुलिस के बड़े अफसर प्रयागराज पहुंच चुके हैं।
आपको बता दे की 2027 में हरिद्वार में अर्ध कुंभ का आयोजन होगा इस आयोजन से पहले अधिकारियों की एक टीम गठित कर दी गई है।
जल्द ही वे प्रयागराज में जाकर कानून व्यवस्था भीड़ नियंत्रण और अन्य जानकारी एकत्रित करेंगे के आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न कराया जा सके।