
खबर सागर
थाना कैम्पटी पुलिस द्वारा शराब के नशे में वाहन चालक को ड्रकंन ड्राईव में किया गिरफ्तार
नशा का सेवन कर वाहन चलाने को लेकर कैम्टी थाना द्वारा चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें नशा कर वाहन चलाने पर एक कार सवार चालक व 02 अन्य को गिरप्तार किया है।
थाना कैम्टी द्वारा नशा कर वाहन चलाने के विरुद्ध अभियान के तहत टीम गठित कर अलग-अलग स्थानों पर चैकिंग अभियान चलाया गया।
जिसमें वाहन चैकिंग छतरी बैण्ड थाना कैम्पटी पर एक कार सवार चालक व 02 अन्य जो शराब के नशे में मदहोश होकर वाहन को लहराता हुआ चला रहा था। वाहन रोककर चैक एल्कोमीटर से मौके पर ही श्वास परीक्षण कर शराब के सेवन करने की पुष्टि होने पर मो0वा0 अधिनियम के अन्तर्गत ड्रकंन ड्राईव की धाराओं में गिरफ्तार कर वाहन को मौके पर ही सीज किया गया।
जिसकों उक्त चालान को चालानी रिपोर्ट के माननीय न्यायालय प्रेषित किया जा रहा है।
जिसमें दीपक पुत्र धर्मवीर निवासी-ग्राम मिर्जापुर खेडी थाना बडोधा सोनीपत हरियाणा उम्र 26 वर्ष( धारा 3/181,185,202,
207 MVACT I सचिन पुत्र राजेश निवासी ग्राम वरौदा जनपद सोनीपत हरियाणा 81 पु0एक्ट । विकास मलिक पुत्र नरेश मलिक निवासी ग्राम सुन्ना जिला शामली (81 पु0एक्ट ) के तहत गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम में अ0उ0नि0 बलबीर सिंह पंवार, है0 काoमैराज आलम, नितिन कुमार, रजनी आदि शामिल थे ।
थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि शराब पी कर वाहन चलाने पर अधिकांश हादस होते है। जिसमें आज एक वाहन चालक सहित दो अन्य को गिरप्तार का है। जिसमें उच्चघिकारी के दिशा निर्देशन में अभियान जारी रहेगा ।