उत्तराखंडराजनीति

निर्दलीय प्रत्याशी सुनील थपलियाल के रोड़ सो में उमड़ा जनसैलाब

खबर सागर

निर्दलीय प्रत्याशी सुनील थपलियाल के रोड़ सो में उमड़ा जनसैलाब

बड़कोट नगरपालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशी सुनील थपलियाल के रोड़ सो में जनसैलाब उमड़ पड़ा और थपलियाल ने नगरपालिका के मुख्य चौराहे से गुजर कर रोड़ सो उमड़ पड़ा।
रोड़ सो पुरनी तहसील बडकोट से मुख्य बाजार बडकोट होते हुए चौराह पर विशाल जन सभा आयोजित कि ।
जिसमें निर्दलीय प्रत्याशी सुनील थपलियाल ने मुख्य चौराहे पर एक विशाल जनसभा को संबोधित किया ।
जिसमें नगरपालिका के मतदाताओं के समक्ष अपना विजन के साथ नगर पालिका के विकास का खाका रखते हुए वोटरों से अपील की।

थपलियाल ने सभा के संबोधन करते हुये कहा कि वह पिछले दस सालों से बड़कोट नगरपालिका में जन सेवा कर रहे हैं ओर लगातार जनहित के मुद्दों को उठा रहे हैं।
सुनील थपलियाल ने बताया कि बड़कोट पंपिंग योजना की स्वीकृति के 48दिन तक धरने पर रहे और उसके बाद कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और अपार सफलताएं प्राप्त हुई।
सुनील थपलियाल ने अपने जीत का दावा किया और 23 जनवरी को मतदाताओं से वोट की अपील की है।
स्थानीय डीएस चौहान ने बताया कि इस बार निर्दलीय प्रत्याशी सुनील थपलियाल की लहर है। और हर वक्त जनता की सेवा में पत्पर रहते है। तो जनता ने पूरा मन सुनील के पक्ष में बना लिया है।

oplus_2048

स्थानीय नितू रतूड़ी का कहना है कि युवा प्रत्याशी सुनील थपलियाल इस बार पूरी निष्ठा के साथ बड़कोट की जनता ने संकल्प ले लिया है कि अध्यक्ष पद पर जीत पक्की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!