
खबर सागर
उत्तराखंड में 28 जनवरी से 14 फरवरी के बीच 38 में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन
उत्तराखंड में 28 जनवरी से 14 फरवरी के बीच 38 में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन होना है ।
जिसके लिए पुलिस विभाग ने प्रदेश में देशभर से आने वाले खिलाड़ियों की सुरक्षा के साथ राष्ट्रीय खेलों में आने वाले दर्शकों की सुविधा को देखते हुए अपनी सभी तैयारी के संबंध में एक गोष्ठी का आयोजन किया।
जिसमें राष्ट्रीय खेलों के लिए की गई तैयारियों पर विचार विमर्श किया गया।राष्ट्रीय खेलों का आयोजन प्रदेश के 7 जिलों में होना है। जहां 10 हजार से ज्यादा पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है ।
इसके अलावा राष्ट्रीय खेलों में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस ने अलग से इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम की व्यवस्था की है ।
जबकि दर्शकों की सुविधा के लिए भी ट्रैफिक प्लान के साथ पार्किंग की व्यवस्था भी गई है।
वही इस आयोजन के शुभारंभ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई वीआईपी और वीवीआईपी भी देहरादून पहुंच रहे हैं जिनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती के साथ केंद्र से 10 पैरामिलिट्री फोर्स की भी डिमांड की गई है।