
खबर सागर
केदार घाटी के विभिन्न गांव में पाण्डव नृत्य का समापन
केदार घाटी के विभिन्न गांवो मे लम्बे समय तक आयोजित होने वाला पाण्डव नृत्य का समापन हो गया है । इस वर्ष केदार घाटी सहित विभिन्न क्षेत्रो मे पाण्डव नृत्य का आयोजन बडे उत्साह व उमंग से किया गया तथा गांवो का माहौल भक्तिमय बना रहा । विभिन्न गांवो मे आयोजित हुए पाण्डव नृत्य मे प्रवासियो व धियाणियो ने बढ – चढ़कर भागीदारी की ।
पाण्डव नृत्य मे तीर्थ यात्रा ,गंगा ,स्नान ,मौरू कौथिग, पैय्य् डाली कौथिग, चक्रव्यूह, कमलव्यूह ,पदमव्यूह सहित अनेक पौराणिक, आध्यात्मिक, सांस्कृतिक परम्पराओ की निर्वहन किया गया ।
केदार घाटी मे पाण्डव नृत्य की परम्परा पाण्डवो के केदारनाथ आगमन से है तथा प्रति वर्ष भैयादूज पर्व से पाण्डव नृत्य का शुभारंभ किया जाता है ।
इस बार केदार घाटी सहित विभिन्न क्षेत्रो के लगभग 42 गांवो मे पाण्डव नृत्य का आयोजन किया गया तथा हर गांव मे 21 ,31, 41 दिनो तक पाण्डव नृत्य की परम्परा है ।
केदार घाटी के अलावा अन्य क्षेत्रो के गांवो मे पाण्डव नृत्य के साथ पाण्डव लीला मंचन की परम्परा भी युगो पूर्व की है ।