उत्तराखंडक्राइम

अलग अलग जगहों से पुलिस ने 205 ग्राम स्मैक साथ किया गिरफ्तार

खबर सागर

 

अलग अलग जगहों से पुलिस ने 205 ग्राम स्मैक साथ किया गिरफ्तार

 

ऊधम सिंह नगर जनपद की पुलिस थाना पुलभट्टा पुलिस ने एनकाउंटर के तुरंत बाद ही 205 ग्राम स्मैक, बाजपुर पुलिस/एसटीएफ एवं किच्छा पुलिस ने अलग-अलग मामलों में 01-01 किलोग्राम चरस के साथ ड्रग्स माफियाओं को किया गिरफ्तार।

आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद उन्हें न्यायलय में पेश किया जहाँ से न्यायलय ने उन्हें जेल भेज दिया।

उधमसिंहनगर पुलिस द्वारा नशे से जुड़े अपराधियों पर लगातार प्रहार किया जा रहा है । इसीक्रम में मणिकांत मिश्रा एसएसपी के सख्त निर्देशों का थाना प्रभारियों द्वारा कड़ाई से पालन भी किया जा रहा है। आये दिन माफियाओं को मुठभेड़ एंव बरामदगी के साथ ऊधमसिंहनदर पुलिस द्वारा जेल भेजा जा चुका है । इसी के चलते थानाध्यक्ष पुलभट्टा के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा नदेली रोड उ0प्र0 उत्तराखण्ड राज्य सीमा पर थाना पुलभट्टा क्षेत्र से सुनील कुमार पुत्र लक्ष्मण प्रसाद नि0 ग्राम मुडियातेली थाना नबावगंज जिला बरेली उ0प्र0 को 206 ग्राम स्मैक सहित गिरफ्तार किया गया ।
तो प्रभारी निरीक्षक किच्छा व एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स प्रभारी के नेतृत्व में ANTF टीम जनपद उधम सिंह नगर तथा कोतवाली किच्छा टीम ने आनंदपुर मोड के पास लालकुआं रोड कोतवाली किच्छा क्षेत्र में चैकिंग के दौरान अभियुक्त ललित प्रसाद आर्या पुत्र स्व0 रतन राम निवासी खड़कपुर, चौकी हल्दूचौड़ थाना लालकुआं मूल निवासी मंडलशेरा बागेश्वर उम्र-42 वर्ष को रोक कर चैक करने पर अभियुक्त के कब्जे की 01 किलो 20 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई ।बरामद अवैध चरस की कीमत लगभग 02 लाख रुपए है।

वही बाजपुर बाजपुर पुलिस द्वारा एसटीएफ के सहयोग से जयनाथ पुत्र मिलाप सिंह निवासी- भयया नगला थाना-पटवाई जिला रामपुर यूपी हाल निवासी शिव मंदिर सरकडी थाना-टांडा बादली रामपुर यूपी उम्र- 26 वर्ष को 1.266 किलोग्राम चरस के साथ बाजपुर को जाने वाले हाईवे के पुल के करीब से गिरफ्तार किया गया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!