
खबर सागर
- राइका म्याणी द्वारा ग्राम म्याणी में एनएसएस शिविर
समाज में जन जागरूकता लाने को राजकीय इण्टर कालेज म्याणी जाखधार का सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना(एनएसएस) शिविर ग्राम म्याणी में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें 50 छात्र- छात्राओं ने प्रतिभा किया है।
नैनबाग के राजकीय इण्टर कॉलेज म्याणी जाखधार के छात्र छात्राओं द्वारा ग्राम म्याणी आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में गांव के मुख्य मार्ग में सफाई अभियान चला कर झाड़ी आदि काट कर पोलिथिन को नष्ट किया ।
शिविर के चौथे में पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य अनिल कैन्तुरा, पूर्व प्रधान ने कहा कि ऐसें कार्यक्रम से समाज में जन जागरूकता, स्वच्छता,
पर्यावरण के साथ आम जन मानस को सेवा भाव की प्रेरणा मिलती है।
राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी दयाल सिंह बिष्ट ने सात दिवसीय कार्यक्रम की रूप रेखा के साथ एनएसएस शिविर के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एक स्वयंसेवी मे भीतर पूरी निष्ठा के साथ राष्ट्र व समाज के सेवा भाव की भावना होनी चाहिए ।
इस मौके पर सह कार्यक्रम अधिकारी राकेश कवि, राजेन्द्र पंवार ने सभी एनएसएस के छात्राओं को बिभिन्न प्रकार की जानकारी साझा की ।
इस मौके पर पूर्व प्रधान लाखी सिंह,पूर्व क्षेपं अनिल सिंह, दिनेश पंवार, सुधीर नौटियाल, आदि उपस्थित थे ।