
खबर सागर
ब्रेकिग न्यूज – रांइका नैनबाग में पुरातन छात्र महासम्मेलन व वार्षिकोत्सव का आगाज
शिक्षा उन्नयन को को लेकर रांइका नैनबाग में दो दिवसीय पुरातन छात्र महासम्मेलन व वार्षिकोत्सव समारोह दीप प्रज्वलित के साथ शुरू हुआ ।
शनिवार को सरदार सिंह राजकीय आर्दश इंटर कालेज नैनबाग में पुरातन छात्र महासम्मेलन व वार्षिकोत्सव का शुभांरभ बतौर मुख्य अतिथि के रूप राष्ट्रीय संत लवदास जी महाराज व कथावक्ता एवं प्रबंधक शिव प्रसार नौटियाल कमल संस्कृत विद्यालय पुरोला . व खण्ड शिक्षाधिकारी आदि द्वारा दीप प्रज्जलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
समारोह में सभी अतिथियों का विद्यालय के प्रधानाचार्य डा. चन्द्र शेखर नौटियाल व शिक्षक अभिभावर संघ के अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारियों ने पूल मालाओं से स्वागत कर स्मृति चिन्ह भेंट किया ।