
खबर सागर
कल शनिवार से रांइका नैनबाग में दो दिवसीय पुरात्तन छात्र महासम्मेलन वार्षिकोत्सव
सरदार सिंह राजकीय इंटर कालेज नैनबाग में पुरातन छात्र महासम्मेलन व वार्षिकोत्सव कल शनिवार से दो दिवसीय भव्य व दिव्य समारोह शुरु हो रहा है।
बता दें कि प्रदेश स्तर पर पहली बार इतना विशाल सम्मान समारोह में कुल 5826 पुरातन छात्र – छात्राएं इस दिव्य शिक्षा के मंदिर से शिक्षा दीक्षा प्राप्त की है।
21 दिसम्बर प्रातः 10 बंजे से मुख्य अतिथि के सानिध्य में विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय संत लवदास जी महाराज व शिव प्रसाद नौटियाल कथावक्ता व प्रबंधक कमल संस्कृत विद्यालय पुरोला द्वारा कार्यक्रम उद्घाटन किया जाना है।
साथ ही रंगारंग दिन व रात्री में बिभिन्न बोली भाषा की संस्कृति कार्यक्रम में स्थानीय लोक गायक सहित जौनसार बाबर सहित गढ़वाली लोक गीतों की मधुर स्वर से गद् गद् होने के साथ महासम्मेलन में चार चांद लगने जा रहे है।
जिसको लेकर इस विद्यालय के पुरातन छात्र – छात्राओं में उपार हर्ष व काफी उत्साहित है।
सरदार सिंह राजकीय इंटर कालेज के प्रधानाचार्य डा. चन्द्रशेखर नौटियाल का कहना है कि इस महासम्मेलन को पूर्ण रूप से सफल बनाने में संपूर्ण विद्यालय परिवार सहित स्थानीय जनता का सहयोग व अपार प्यार मिल रहा है।
जिस पर इस दिव्य व सुन्दर ऐतिहासिक कार्यक्रम में शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष धीरेन्द्र पंवार ने समस्त क्षेत्र वासियों से कार्यक्रम में पंहुकर शोभा बढाने के साथ भरपूर आनंद उठाए जाने की अपील की है।