
खबर सागर
ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल परियोजना की टनल में NDRF, SDRF, पुलिस प्रशासन और राजस्व विभाग की मॉक ड्रिल की
ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल परियोजना की टनल में NDRF, SDRF, पुलिस प्रशासन और राजस्व विभाग की टीम ने मॉक ड्रिल की, दरअसल पौड़ी जिला प्रशासन को सूचना मिली है ।
सौड टनल निर्माण के दौरान टनल में भारी मलबा आने से 10 मजदूर टनल में फंसे हुए हैं, घटना की सूचना पाकर NDRF, SDRF, पुलिस प्रशासन, राजस्व विभाग और स्वास्थ विभाग की टीम घटना स्थल के रवाना हुई ।
ndrf के पहुंचने तक sdrf, पुलिस और राजस्व प्रशासन ने 7 घायलों का रेस्क्यू कर लिया था जबकि 3 घायलों को ndrf ने टनल से बाहर निकाला, 8 सामान्य घायलों को मौके पर ही उपचार दिया गया जबकि दो गंभीर घायल मजदूरों को नजदीकी बागी अस्पताल पहुंचाया गया ।
करीब 2 घंटे के बाद टीम रेस्क्यू पूरा कर पाई मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि मॉक ड्रिल का मकसद प्रशासन को चुस्त दुरुस्त करना था।