
खबर सागर
पौड़ी में दीपावली पर्व पर बाहरी स्थानीय व्यापारियों आपसी विरोध
पौड़ी में दीपावली पर्व से पहले बाहरी शहरो से आए छोटे व्यापारी और स्थानीय व्यापारियों में अब बहस बढ़ गई है ।
दीपावली का समाना बेचने के लिए बाहरी शहरो से आए छोटे व्यापारियों का सामान बाजार से स्थानीय व्यापारी हटवा रहे ।
स्थानीय व्यापारियों का कहना है, पूरे साल में चुनिंदा त्यौहारों को छोड़ दिया जाए तो पौड़ी का बाजार फीका रहता है ।
लेकिन चुनिंदा त्यौहार आने पर जब स्थानीय व्यापारियों को व्यापार बढ़ने की उम्मीद बढ़ती है तो इस पर बाहरी शहरो से आए व्यापारी अपना हक जमा लेते हैं,व्यापार सभा भी स्थानीय व्यापारियों के हित में उतरी है ।
और बाहरी शहरो से आए व्यापारियों को अपना सामान हटाने के लिए कहा है।
वहीं बाहरी शहरो से आए छोटे व्यापारियों ने कहा कि त्योहार सीजन में वे कई सालो से पौड़ी में अपना सामान बेचने पहुंचते हैं लेकिन इस बार उनको हटाने के लिए विरोध शुरू हो गया है।