
खबर सागर
केदार घाटी के सीमान्त ग्रामीण क्षेत्र में संचार जैसी अहम सुविधाओं को रोना रो रहे है ।
केदार घाटी के सीमान्त गांवों के ग्रामीण संचार युग में भी संचार सुविधा से आज भी वंचित है।
सीमान्त गांवों में संचार सुविधा मुहैया न होने से ग्रामीण आज भी मीलों दूर ऊंची चोटियों में जाकर मोबाइल नेटवर्क ढूढने को विवश बने हुए हैं।
भारत संचार निगम द्वारा सीमान्त क्षेत्रों में संचार सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कुछ क्षेत्रों में मोबाइल टावर खड़े तो कर दिये गये हैं ।
मगर मोबाइल टावरों की संचार सेवा सुचारू न होने से मोबाइल टावर शोपीस बने हुए हैं।