
खबर सागर
भतरौजखान पुलिस द्वारा दो गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा के नेतृत्व में जिले भर में नशा तस्करी लगाम लगाने के जिले भर में अभियान जारी है।
सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष भतरौंजखान सुशील कुमार के नेतृत्व में भतरौजखान पुलिस ने मोहान चेक पोस्ट पर चेकिंग के अभियान चलाया।
चेकिंग के दौरान चेक पोस्ट से 200 मीटर मरचूला की ओर UP22BA8850 प्लैटिना बाईक सवार 02 युवकों को रोका गया। दोनों युवकों तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से 5.410 kg गांजा बरामद किया।
बरामद किए गए गांजे कीमत तकरीबन 1,35,250 रुपये आंकी जा रही है। दोनों युवक अनस पुत्र अनीस अहमद नि० बिजारखाता,स्वार, रामपुर , जिशान पुत्र शफदर नि० बिजारखाता,स्वार, रामपुर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं।
थानाध्यक्ष भतरौंजखान सुशील कुमार ने बताया कि चेक पोस्ट मोहान पर चेकिंग अभियान के दौरान दो युवकों की तलाशी ली गई।
दोनों युवक भांगने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने दोनों युवकों को पकड़ लिया।उनके कब्जे से 5.410 kg गांजा बरामद किया।
बरामद किए गए गांजे कीमत तकरीबन 1,35,250 रुपये है। दोनों युवक सराईखेत से उत्तरप्रदेश गांजा ले थे।