
खबर सागर
करवाचौथ त्यौहार जौनपुर के नैनबाग क्षेत्र में तेजी से प्रचलन में आ रहा
जहा पहले देशभर में करवाचौथ का त्योहार धूमधाम मनाये जाने का प्रचलन था । लेकिन अब पहाड के जौनपुर नैनबाग में भी करवाचौथ का प्रचलन तेजी से बढ रहा है।.
करवाचौथ व्रत सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु और अच्छी सेहत के लिए सुबह से निर्जला व्रत करती है।
जिसमें महिलाएं प्रातः से ही पूजा अर्चना करने पहुची, रात को चांद की प्रतिक्षा के बाद पूजा और जल अर्पित करते हुए व्रत को अपने पति द्वारा खोला जाता है।
इसी में नैनबाग में भी करवाचौथ का व्रत महिलाएं एकत्रित होकर करवा माता की पूजा और कथा सुनती रही है।.
जिसमें जौनपुरी भेष भेषा व करवाचौथ पर चंद्रदेव की पूजा करने का विशेष महत्व होता है।
रविवार रात्री को चांद लगभग 10 बजे आने के बाद करवाचौथ रखने वाली महिलाए चेहेरे खिल उठे, और चांद कां जल अर्पित करने और दर्शन कर जीवन में सुख-समृद्धि के साथ सौभाग्य की प्राप्ति होती है।
सुहागिन महिलाएं का कहना है कि इस व्रत करने बहुत ही अच्छा लगता है, और अपने पति सुहाग की लम्बी आयु की प्रार्थना की जाती है।