
खबर सागर
राजधानी देहरादून की राजपुर में फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा
राजधानी देहरादून की राजपुर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है । जहां राजपुर पुलिस ने एक फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा किया है ।
आज एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गोपनिय रूप से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली थी कि राजपुर रोड पर एक मकान में कॉल सेंटर चलाया जा रहा है ।
जिनके द्वारा विदेशों से फ्रॉड कर राशि ठगी जा रही है जिसकी जांच करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने तीन टीमें एसपी सिटी के नेतृत्व में बनाई गई।
जिनके द्वारा एक फर्जी कॉल सेंटर पकड़ा गया जहां पर लगभग 65 केबिन का एक कॉल सेंटर का संचालन किया जा रहा था ।
जहां पर अलग-अलग केबिन में बैठे युवक व युवतियों द्वारा सिस्टम के माध्यम से कॉल अटेंड की जा रही थी, और अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट बुकिंग कंपनी का प्रतिनिधि बात कर लोगों से अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट बुक से उनके डेबिट क्रेडिट कार्ड की जानकारी प्राप्त कर रहे थे ।
मौके पर पुलिस द्वारा कॉल सेंटर संचालित कर रहे तीन लोगों को हिरासत में लिया गया, जिनसे पूछताछ में बताया कि उनका मुख्य मलिक दिल्ली में विपुल गुप्ता है ।
पुलिस ने फिलहाल तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और विपुल गुप्ता की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है ।
जल्द ही विपुल गुप्ता को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा हालांकि अभी पुलिस इन तीन लोगों से पूछताछ कर रही है ।
और आगे की पूरी जानकारी जुटा जा रही है इसके साथ ही लगभग 47 कर्मचारियों को नोटिस दिया गया है और उनसे जवाब मांगा गया है।
वही एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने बताया कि उनके पास से तीन मोबाइल फोन 48 मॉनिटर 42 माउस 49 कीबोर्ड 50 सीपीयू 44 हेडफोन दो वाई-फाई आदि उपकरण बरामद किए गए हैं ।