
खबर सागर
मसूरी में पांर्किग का डीएम व एसएसपी देहरादून ने निरक्षण कर दिए निर्देश
पर्यटन नगरी मसूरी में जिलाधिकारी संबिन बंसल, मसूरी एसडीएम अनामिका व एसएसपी देहरादून अजय सिंह और अन्य अधिकारियों के साथ मसूरी के पेट्रोल पंप के के पास निर्मित 212 कार की पार्किंग का स्थलीय निरक्षण कर निर्माण के संचालक को लेकर निर्देश दिए गए हैं ।
जिस पर एसडीएम मसूरी और पुलिस को मिलकर पार्किंग को संचालित करने के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिया।
वहीं माल रोड के बैरियर को लेकर लग रहे जाम का हल निकालने को लेकर नगर पालिका को निर्देशित किया गया वहीं पालिका के बैरियर पर वसूले जा रहे हैं । प्रवेश शुल्क को ऑनलाइन करने के निर्देश दिए गए।
भारी भीड के चलते गांधी चौक पर लगातार जाम की स्थिति को लेकर भी जिला अधिकारी .देहरादून ने पुलिस और नगर पालिका प्रशासन को संयुक्त रूप से कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए ।
जिलाधिकारी देहरादून द्वारा दोपहर को 2:00 बजे नगर पालिका की बोर्ड रूम में जनता दरबार लगाकर जन समस्याओं को सुना जाएगा ।
यह पहली बार है कि जब कोई जिलाधिकारी द्वारा मसूरी में जनता दरबार का आयोजन किया जा रहा है ।