
खबर सागर
गौचर बाजार में स्कूटी पार्क करने पर दो लोगो में सांप्रदायि विवाद
गौचर बाजार में स्कूटी पार्क करने को लेकर दो लोगो के बीच हुए आपसी विवाद ने सांप्रदायिक तनाव का रूप ले लिया।
जिसको देखते हुए प्रशासन के द्वारा गौचर नगर क्षेत्र में धारा 163 लागू कर दी है।
पीड़ित कैलाश के द्वारा मेडिकल कराने के लिए जब अस्पताल गए तो वहां पर एकत्रित हुए धर्म विशेष को लोगों ने उनका हमला कर उन्हें घायल कर दिया जिसको लेकर गोचर बाजार में जमकर हंगामा हुआ।
बजरंग दल के लोगों ने जमकर नारेबाजी की और धर्म विशेष के लोगों को गोचर बाजार से हटाने की मांग की। इस दौरान काफी दुकानों को नुकसान भी पहुंचा है।
मौके की नजाकत को देखते हुए भारी पुलिस बल वहां पर तैनात किया गया और पुलिस के द्वारा फ्लैग मार्च भी किया गया।
व्यापार संघ के अध्यक्ष राकेश लिंगवाल ने कहा कि इस तरह की घटना होना दुर्भाग्यपूर्ण धर्म विशेष के व्यक्तियों के द्वारा पुलिस के सामने ही पीड़ित पर हमला करना दुर्भाग्यपूर्ण है इस तरह की घटनाएं नहीं होनी चाहिये।