
खबर सागर
प्रदेश में सड़कों गड्ढा मुक्त की डेढ़ लाइन अब 15 अक्टुबर
मुख्यमंत्री धामी ने गड्ढा मुक्त सड़क बनाने के लिए 15 अक्टूबर दी थी डेढ़ लाइन ।
अभी भी 536 किमी लक्ष्य से दूर है विभाग ।
Pwd विभाग का दावा 1839 किमी सड़क पर किया पैच वर्क का कार्य ।
पौड़ी में 74 फीसदी, देहरादून मैं 96 फीसदी, अल्मोड़ा में 75 फ़ीसदी, हल्द्वानी में 63 फीसदी, राष्ट्रीय राजमार्ग पर 60 फीसदी कार्य किया गया ।
राज्य में मार्गों को गड्ढा मुक्त करने के लिए 2429 किमी रखा गया था लक्ष्य ।